कैमरे सरकार लगाएगी… वसूली बीयर बार वालों से

Government will install cameras... recovery from beer bar owners, Excise Department of Indair has issued an order that cameras will be installed in more than 150 beer bars.
Government will install cameras… recovery from beer bar owners, Excise Department of Indair has issued an order that cameras will be installed in more than 150 beer bars.

इंदौर (विद्युत प्रकाश पाठक)। शराब और शराब के विभाग का गहरा रिश्ता है। शराब वाले अवैध शराब बेचते हैं, विभाग वाले उनसे वसूली करते हैं। अब एक नया कारनाम सामने आया है। इंदैर के आबकारी विभाग ने फरमान जारी कर दिया है कि डेढ़ सौ से अधिक बीयर बार में कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कंट्रोल रूम पर यह देखा जाए कि बार रात को कितने बजे बंद हुए। जिसमें कहा गया कि आधी रात तक कई बीयर बार और पब वाले शराब पिलाते हैं।

रात को सही समय पर बार बंद हो जाए, इसके लिए बीयर बार के हर रेस्टोरेंट में दो-दो कैमरे और वीडियो रिकार्डर भी लगाया जाएगा, जिसमें कंट्रोल रूम से अनाउंसमेंट की सुविधा भी रहेगी। जो बार निर्धारित समय से देर तक चालू रहेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। abkarivibhagindore

बिना टेंडर बुलाए सीपी प्लस कंपनी को दे दिया कैमरों का ठेका-हर बीयर बार में जितने रेस्टोरेंट होंगे उन सभी में दो-दो डोम और बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे। वैसे कैमरे लगाने का खर्चा 10 हजार से ज्यादा का नहीं है लेकिन आबकारी विभाग के मुखिया मनीष खरे ने सीपी प्लस नाम की कंपनी तय कर दी है, जिसका ठेका बिना टेंडर के खातेवाला टैंक के एक सरदार जी को दे दिया है। अब उक्त व्यक्ति, हर बार वाले से 50 हजार रुपए मांग रहा है।

आबकारी विभाग के कोठारी मार्केट स्थित अंग्रेजी शराब दुकान : विदेशी मदिरा दुकान-कंट्रोल रूम में जो बड़ी एलईडी टीवी लगेगी और जो हॉल का डेकोरेशन होगा, उसका खर्चा भी बार वालों से लिया जा रहा है। इस कारण 10 हजार का काम, 50 हजार में हो रहा है। इंदौर में डेढ़ सौ ज्यादा बीयर बार और पब हैं जिन बार और पब में अलग-अलग हॉल होंगे, उनसे प्रति हाल 50-50 हजार रुपए लिए जाएंगे। लगभग डेढ़ करोड़ रुपए शराब विभाग वसूल कर रहा है, जिसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। Excise Department

Also Read – अब हत्यारों के साथ ‘ डिनर पलटिक्स ‘

बार वालों का कहना है कि हम किसी और कंपनी से कैमरे लगवाना चाहते हैं तो हमारा खर्चा कम आएगा। आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में जो टीवी लगेगी और हॉल का जो डेकोरशन होगा, उसका खर्चा हम क्यों दें। डेढ़ सौ में से बमुश्किल 20-25 बार वाले ही निर्धारित समय के बाद शराब पिलाते हैं। उन पर विभाग कार्रवाई करने की बजाय नियमानुसार बार चलाने वालों को भी अपराधी मान रहा है। Excise Department

कोई कार्रवाई नहीं

देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर कोई कर्रवाई नहीं-इंदौर में देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर देर रात ही नहीं बल्कि 24 घंटे शराब बेची जाती है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन दुकानों पर निर्धारित रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बिक रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। अधिकांश दुकान वालों ने शराब की दुकान के पास नाश्ते की दुकानें खोल रखी हैं जिसके कारण लोग शराब खरीदकर वहीं पर पीने लग जाते हैं।

कई शराब दुकानों के आसपास ट्राफिक जाम भी होता है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। देशी-विदेशी शराब की दुकान वालों ने अवैधरूप से अहाते खोल लिए हैं, उन पर भी कार्रवाई नहीं होती।

यह दुकानों के शटर बाहर की तरफ से तो बंद हो जाते हैं लेकिन पिछले दरबाजे से रातभर शराब मिलती है। इन दुकानदारों पर इसलिए भी कार्रवाई नहीं होती क्योंकि इलाके के टीआई की 25 से लेकर 50 हजार महीने तक की बंदी है। इसके अलावा पुलिस वाले मुफ्त शराब भी ले जाते हैं। Excise Department

आबकारी विभाग के अफसर दिखावे की कार्रवाई करते हैं और उसका प्रचार इतना ज्यादा करते हैं जैसे कोई ‘राम राज्य’ आ गया हो। शराब दुकानों के खिलाफ बिना परमिट के शराब बेचन की भी कार्रवाई नहीं होती। आबकारी विभाग के अफसर कुछ पैसे की खातिर शराब ठेकेदारों के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं।\

source  – (विद्युत प्रकाश पाठक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button