जैन तीर्थ क्षेत्र गोम्मटगिरी के सम्मान में पुनः आंदोलन की राह पर जैन समाज
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैसा की विगत 27 सितंबर को पर्युषण के दौरान संमग्र जैन समाज को अपने तीर्थ क्षेत्र गोम्मतगिरी के लिए आंदोलन करना पड़ा था और उस समय श्री कैलाश जी एवं कलेक्टर साहब द्वारा जैन समाज को आस्वस्त किया गया था कि एक-दो रोज में इसका हल निकाल कर जैन समाज को बाउंड्री वाल बनाने कि परमिशन दे दी जाएगी परंतु आज दिनांक 03 अक्टूबर मंगलवार तक लगभग 6 रोज पूर्ण हो गए हैं परंतु शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक हल नहीं निकला गया*जैन राजनैतिक चेतना मंच के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि पुनः जैन समाज *आंदोलन करने की राह पर .. जैन समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि…..
*प्रशासन जागे और गोम्मटगिरि तीर्थक्षेत्र से तत्काल अवैध अतिक्रमण हटवाए, बाउंड्रीवाल बनवाए, और अन्य समस्या का स्थाई समाधान करे वरना जैन समाज को शीघ्र ही उग्र आंदोलन करेगा और इस बार जैन समाज विधानसभा चुनाव का पुरे प्रदेश में निर्णय लेकर मतदान का बहिष्कार करेगा