ए‎शिया की सबसे बड़ी मंडी ने ‎दिए संकेत, महंगाई के आंसू रुलाने वाली है प्याज

Asia biggest market gave indications, onion is going to make us cry tears due to inflation
Asia biggest market gave indications, onion is going to make us cry tears due to inflation

महाराष्ट्र का ना‎सिक ‎जिला प्याज के ‎लिए पूरे ए‎शिया में ‎‎विख्यात है।  इसकी वजह ये है ‎कि यहां देश में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है और इसी ‎जिले के लासलगांव में सबसे बड़ी मंडी है।

ऐसा भी माना जाता है ‎कि इसी मंडी से प्याज के भाव तय होते हैं,‎जिसका प्रभाव देश के कौने कौने में पड़ता है। हाल ही में लासलगांव की प्याज मंडी में ‎जिस भाव पर प्याज ‎बिकी है वो आने वाले समय में प्याज के दाम बढ़ाने का संकेत दे रही है।

Also Read – जियोफाइबर और जियो-एयरफाइबर पर रिलायंस जियो लॉन्च करेगा AI से लैस इन-होम सर्विस

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अनुसार विंचूर मंडी में न्यूनतम दाम 1500, अधिकतम 4199 और मॉडल प्राइस 3900 रुपये प्रति क्विंटल रहा। राज्य की ज्यादातर मंडियों में प्याज का दाम बढ़ रहा है। महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है। कुल प्याज उत्पादन में यह 43 प्रतिशत का योगदान देता है।

राज्य में एक साल में किसान तीन बार प्याज की फसल लेते हैं। इसलिए यहां पर फसल ज्यादा और कम होने का बाजार पर असर पड़ता है। इस साल राज्य में खरीफ सीजन की फसल की आवक अभी लेट है। दूसरी ओर रबी सीजन के प्याज काफी खराब हो गया है। बुवाई कम हुई है, इसलिए दाम ज्यादा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button