मुम्बई घरेलू शेयर बाजार बुधवार को जबरदस्त गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.77 फीसदी नीचे आया।
वहीं दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 522.82 अंक करीब 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ ही 64,049.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,787.08 तक ऊपर जाने के बाद 63,912.16 तक नीचे आया। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.60 अंक तकरीबन 0.83 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी अंत में फिसलकर 19,122.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,347.30 तक ऊपर जाने के बाद 19,074.15 तक गिरा।
आज निवेशकों को भारी घाटा हुआ। इससे पहले के करोबारी दिन सोमवार को बाजार पूंजीकरण मार्केट कैप 311.31 लाख करोड़ रुपये था जो आज गिरकर 309.28 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस प्रकार निवेशकों को एक ही दिन में करीब 2.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से केवल 5 शेयर ही लाभ के साथ ऊपर आये। टाटा स्टील, एसबीआई, एमएंडएम, मारुति और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा लाभ टाटा स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 1.33 फीसदी बढ़े हैं।
वहीं दूसरी ओर 25 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये हैं। इंफोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपसीसी, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.76 फीसदी नीचे आये हैं।
इससे पहले आज सुबह बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी से आयी। तीस शेयरों वाला बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 193.64 अंक ऊपर आकर खुला। बाजार की इस तेजी पर कुछ समय बाद ही अंकुश भी लग गया।
वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी ऊपर आया। निफ्टी 51.35 अंक बढ़कर 19,333.10 पर कारोबार कर रहा था पर समय के साथ ही इसमें भी गिरावट हावी हो गयी।