कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
(रत्नेश जैन / राजेश रागी बकस्वाहा)
कुण्डलपुर । सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का 78 वां अवतरण दिवस 28 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,विधान होगा। पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की पूजन होगी । इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया जाएगा ।सायंकाल भक्तांमर दीप आराधना एवं पूज्य बड़े बाबा की महाआरती, 78 दीपों से पूज्य आचार्य श्री की महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने भक्त श्रद्धालुओं से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।