Hindu and English months together after Sharad Purnima – Dr. Jain
मुरेना (मनोज नायक) अग्रेजी माह नवम्बर और हिंदू कार्तिक माह दोनो का संयोग इस बार एक साथ चलेगा। दोनो माह मौसम के हिसाब से भी अनकूल रहते है न ज्यादा सर्दी न गर्मी रहती है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हिंदू और अंग्रेजी माह नवम्बर शरद पूर्णिमा के बाद करवा चौथ के बड़े व्रत से साथ साथ चलेंगे । नवंबर माह में करवा चौथ, धन त्रयोदशी, रूप चतुर्दशी, महालक्षी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, देवठान एकादशी, भीष्म पंचक जैसे कई बड़े त्यौहारों की विशेष धूम रहेगी। श्री जैन ने कहा कि महालक्ष्मी पूजन से सात दिन पूर्व रविपुष्य नक्षत्र आयेगा । पुष्य नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों का राजा है । जिसमें रविपुष्य नक्षत्र की तो ज्योतिष में बात ही अलग है इस बार पूरे दिन और रात रहने से खरीददारी के लिए पूरा समय मिलेगा।