शरद पूर्णिमा के बाद हिंदू और अंग्रेजी माह साथ साथ -डॉ.जैन

भगवान महावीर निर्वाण दिवस 13 नवंबर को

Hindu and English months together after Sharad Purnima - Dr. Jain
Hindu and English months together after Sharad Purnima – Dr. Jain

मुरेना (मनोज नायक)  अग्रेजी माह नवम्बर और हिंदू कार्तिक माह दोनो का संयोग इस बार एक साथ चलेगा। दोनो माह मौसम के हिसाब से भी अनकूल रहते है न ज्यादा सर्दी न गर्मी रहती है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हिंदू और अंग्रेजी माह नवम्बर शरद पूर्णिमा के बाद करवा चौथ के बड़े व्रत से साथ साथ चलेंगे । नवंबर माह में करवा चौथ, धन त्रयोदशी, रूप चतुर्दशी, महालक्षी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, देवठान एकादशी, भीष्म पंचक जैसे कई बड़े त्यौहारों की विशेष धूम रहेगी।
श्री जैन ने कहा कि महालक्ष्मी पूजन से सात दिन पूर्व रविपुष्य नक्षत्र आयेगा । पुष्य नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों का राजा है । जिसमें रविपुष्य नक्षत्र की तो ज्योतिष में बात ही अलग है इस बार पूरे दिन और रात रहने से खरीददारी के लिए पूरा समय मिलेगा।

किस दिन कोन सा त्यौहार होगा?
नवम्बर कार्तिक कृष्ण पक्ष 01 नवम्बर बुधवार करवा चौथ व्रत, 05 नवम्बर रविवार कालाष्टमी, अहोई अष्टमी, 09नवम्बर गुरुवार रमा एकादशी,10 नवम्बर शुक्रवार धनत्रयोदशी, यमदीपदान,11 नवम्बर शनिवार श्री हनुमान जयंती,12 नवम्बर रविवार नरक चतुर्दशी/रूप चतुर्दशी/दीपावली /महालक्ष्मी पूजन,13 नवम्बर सोमवार देवपितृ कार्य सोमवती अमावश्या/महावीर निर्वाण दिवस, 14 नवम्बर मंगलवार अन्नकूट, गोवर्धन पूजा/वीर निर्वाण (जैन) संवत् 2550 प्रारंभ, 15 नवम्बर बुधवार भाई दूज, यम द्वितीया/ चित्रगुप्त पूजा, 16 नवम्बर गुरुवार दूर्वा गणपति व्रत, 18 नवम्बर शनिवार लाभ/ज्ञान/ पांडव पंचमी, 19 नवम्बर रविवार सूर्य षष्टी/डाला छठ, 20 नवम्बर सोमवार गोपाष्टमी / दुर्गाष्टमी, 21 नवम्बर मंगलवार आमला नवमी, 23 नवम्बर गुरुवार देवठान एकादशी /भीष्म पंचक प्रारंभ, 24 नवम्बर शुक्रवार तुलसी विवाह आरंभ/कालीदास जयंती, 25 नवम्बर शनिवार वैकुंठ चतुर्दशी, 27 नवम्बर सोमवार कार्तिक पूर्णिमा/कार्तिक स्नान/भीष्म पंचक व्रत पूर्ण वही सर्वार्थ सिद्धि /अमृत सिद्धि/रवि, रविपुष्य/ द्विपुष्कर/ त्रिपुष्कर योगों ने भी त्यौहारों की महत्ता बढ़ा दी है । सर्वार्थ सिद्धि योग 1,2,3,5,23,24,2729,30 नवम्बर को, अमृत सिद्धि योग 24 नवम्बर को, रवि योग 3,4,16,18,22,23,25,26 नवम्बर को, द्विपुष्कर योग 19,28 नवम्बर को, त्रिपुष्कर योग 04 नवम्बर को, रविपुष्य योग 05 नवम्बर को रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button