सामूहिक आत्महत्या से सनसनी फैली

सूरत में आर्थिक संकटों का सामना कर रहे एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या से सनसनी फैल गई| परिवार के 6 सदस्यों ने जहरीली दवाई खाकर एक सदस्य ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी| मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं| देर रात हुई इस घटना की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्यवाही शुरू की|
जानकारी के मुताबिक सूरत के पालनपुर पाटिया क्षेत्र के सिद्धेश्वर एपार्टमेंट के सी विभाग में रहनेवाले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली| खबर मिलते ही डीसीपी स्तर के अधिकारी समेत पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया| घर में परिवार के एक सदस्य ने फांसी लगा ली थी| जबकि 3 बच्चों समेत 6 लोगों की जहरीली दवाई खाकर स्युसाइड किया था|
बताया जाता है कि बेटे ने अपनी माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहरीली दवाई खिलाई और उसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी| पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें आर्थिक संकट से परेशान होकर आत्महत्या करने का उल्लेख किया गया है| सूरत पुलिस मामले की जांच कर रही है|
Source – EMS