सेंसेक्स 634 अंकों की बढ़त के साथ 63,782.80 पर बंद
निफ्टी 190 अंक मजबूत होकर 19,047.25 पर बंद
। कमजोर महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी बांड प्रतिफल में नरमी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में 6 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुए। मंगलवार को विजयदशमी पर शेयर बाजार बंद रहने की वजह से बीते सप्ताह बाजार में केवल चार दिन का कारोबार हुआ। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के बाद ट्रेजरी यील्ड में गिरावट देखने को मिली, जिसका भारतीय बाजार के ज्यादातर सेक्टर्स पर पॉजिटिव असर दिखाई दिया। बीते सप्ताह के चार दिन के कारोबार पर नजर डालें तो वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 56.3 अंक बढ़कर 65,453.92 पर खुला और 825.74 अंक की गिरावट के साथ 64,571.88 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.2 अंक चढ़कर 19,556.85 पर खुला और 260.90 अंक की गिरावट के साथ 19281.80 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 62.33 अंकों की गिरावट के साथ 64,533.54 पर खुला और 522.82 अंकों की गिरावट के साथ 64,049.06 पर बंद हुआ। निफ्टी 15.35 अंक फिसल कर 19,269.60 के स्तर पर खुला और 159.60 टूटकर 19,122.15 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 900 अंक गिरकर 63200 अंक पर खुला और 900 अंकों की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी हल्की गिरावट के बाद 18,900 अंक पर खुला और 264.91 कमजोर होकर 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बीते छह दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लगा। नवंबर सीरीज के पहले कारोबारी दिन बाजार में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स 449.04 अंकों की बढ़त के साथ 63,597.19 पर खुला और 634.65 अंकों की बढ़त के साथ 63,782.80 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.96 अंकों की बढ़त के साथ 18,997.05 पर खुला और 190.00 अंक मजबूत होकर 19,047.25 पर बंद हुआ।
Source – EMS