आचार्य श्री विद्यासागर जी के अवतरण दिवस पर हथकरघा की स्थापना
कुंडलपुर केंद्र से 36 गांव के 300 घरों में हथकरघा संचालित हो रहे

(रत्नेश जैन/राजेश रागी बकस्वाहा)
कुंडलपुर । सुप्रसिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कुंडलपुर के आसपास के गांव में घरों पर दिए गए हथकरघों की संख्या 300 पूर्ण हुई ।
कुण्डलपुर कमेटी के प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने बताया कि आज जिन युवाओं को मिला घर पर हथ करघा उनके नाम रामचंद्र पटेल तिरगढ़, पुष्पेंद्र यादव बिलगुवां, संयम जैन दमोह, अमित यादव दमोह, रामप्रसाद यादव जामुनिया हजारी ,सौरभ यादव ढ़ीगरी दलपतपुर ,अभिषेक सैनी कुंडलपुर ,प्रदीप पाल तिरगढ़, कुंवरमन यादव जामुनडाढ़, विजय यादव , बबलू यादव जामुनडाढ़ ,सुरेंद्र यादव बेलखेड़ी, राकेश कुशवाहा कुंडलपुर, संजय पाल तिरगढ़, राजेश बर्मन मडिया, धनीराम कुंडलपुर, हल्कू पाल तिरगढ़, पूरनपाल तिरगढ़।
कुंडलपुर केंद्र से इन 36 गांव में घर पर हथकरघा संचालित हो रहे हैं कुंडलपुर ,तिरगढ़ ,रमगढ़ा, पाला, बिलगुवां ,फतेहपुर, रेमझा, मडिया, नीमखेड़ा, बर्रट, मांदे, भोड़ा, बेलखेड़ी ,पिपरिया, पहाड़ (पिपरिया) ,पाडुआ, मझौली, करौंदी, कुम्हारी, कालाकोट, किलेपंडा ,इमलिया, गैसाबाद, नयागांव, मनकी, रसोईया, सिमरी देवीसिंग, हाथीभार, मोहार ,ढींगरी दलपतपुर, जामुनडाढ़ ,बड़ागांव रैपुरा, जामुनिया हजारी, बिलाकला, गढ़ी मोहल्ला दमोह।