एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी

SBI brand ambassador Dhoni
SBI brand ambassador Dhoni

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी विभिन्न विपणन और प्रचार अभियानों में अहम भूमिका निभाएंगे। एसबीआई के अनुसार, कठिन हालातों में संयम बनाए रखने के साथ ही स्पष्ट सोच और दबाव में तत्काल फैसले लेने की उनकी क्षमता को सभी जानते हैं।

इसी खूबी के कारण धोनी को देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई एक आदर्श विकल्प मानती है। एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दिखाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का भी एक प्रतीक है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, इस साझेदारी से हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने का है।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button