सेंट्रल जेल में गोशाला का भूमि पूजन 2 नवम्बर को
राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश ने संबोधित करते कहा कि महापुरुषों ने भटकी हुई आत्मा को प्यार से गले लगा कर ज्ञान की गंगा में प्रक्षालन करते हुए पापी आत्मा को भी विश्व पूजनीय बना दिया
उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा से अलग हुए लोगों के दिल में उनके प्रति विश्वास पैदा करना सबसे बड़ा धर्म है
मुनि कमलेश ने बताया कि पाप से गृणा करो पापी से नहीं सवेरे का भूला शाम को घर आ जाए उसे भूला नहीं कहा जा सकता
राष्ट्र संत ने कहा जन्म से कोई डाकू और संत नहीं होता संगति से भटक जाते हैं और महापुरुषों का संपर्क मिलने पर परिवर्तन आ जाता है
जैन संत ने बताया कि ज्ञान और प्रेम के माध्यम से इंसान तो क्या पशुओं का भी उद्धार हो जाता है
सेन्ट्रल जेल की अधीक्षक अलका सोनकर का आज महावीर भवन में पदार्पण हुआ आपने कहा कि आध्यात्मिक वह शक्ति है गुरु कृपा का वह आशीर्वाद है जो मन वचन काया को पवित्र करके मन को ही मंदिर के रूप में परिवर्तित कर देता हैं।
Also Read – आचार्य श्री विद्यासागर जी के अवतरण दिवस पर हथकरघा की स्थापना
सेन्ट्रल जेल में गो शाला खोलने के बारे में आपने बताया कि गो सेवा से कैदियों के जीवन मे भी परिवर्तन आएगा। उप अधीक्षक इन्दर सिंग नागर भी उपस्थित थे।
प्रकाश भटेवरा ने बताया की अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय संरक्षक अशोक मेहता वरिष्ठ मार्गदर्शक रमेश भंडारी ने बताया कि 2 नवंबर को सेन्ट्रल जेल इंदौर में मां अहिल्या कमल दिवाकर गौशाला का भूमि पूजन मुनी कमलेश के सानिध्य में दोपहर 2:00 बजे होने जा रहा है दिवाकर मंच इंदौर के अध्यक्ष सुमित लालवानी रतन सोनी मुकेश जैन विजय चानोदिया प्रदीप चतर ने जेल अधीक्षक का स्वागत किया दिवाकर मंच महिला शाखा संरक्षक सुनीता छजलानी अध्यक्ष त्रिशला जैन नेहा कोठारी कुसुम मूनत साहित 21 बहनों ने जेल में गौ सेवा का संकल्प लिया चातुर्मास समिति के संयोजक प्रकाश भटेवरा संचालन किया अशोक मांडलिक ने आभार व्यक्त किया
News – Prakhash Bhatevra