Video -दर्शन गिरी की दयनीय हालत
आचार्य दर्शन सागर जी की प्रेरणा से निर्मित तीर्थ जिस तीर्थ का नाम *“दर्शन गिरी”* है उसकी दयनीय हालत ऐसी है की नाम से *“दर्शन”* ही ग़ायब है । कहा है वो प्रतिमा विराजमान करने वाले समाज के लोग जिन्होंने इस तीर्थ पर प्रतिमा विराजमान करी थी क्या उनका भी इन प्रतिमा की ओर ध्यान नही या प्रतिमा विराजमान करके भूल गए? विचार करे आपके तीन लोक के नाथ केसी हालत मै विराजमान है विचार अवश्य करे
तीर्थ पर कल कोई पत्थर रख कर कब्जा करले या कोई झूठा इतिहास बताके अपना दावा करदे , उससे अच्छा है की आस पास का समाज समय रहते जागे ओर तीर्थ के जीर्णोधार की ओर ध्यान दे।
Credit – spreading Jainism