मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक ने ऑस्ट्रेलिया को जिताया

Maxwell's unbeaten double century leads Australia to victory
Maxwell’s unbeaten double century leads Australia to victory

मुंबई अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच में ग्लेन मैक्सवेल की 201 रन की अविजित पारी खेलकर असंभव लग रही जीत जो संभव कर दिखाया। चोट लगी, दो-दो बार फीजियो आए, रन लेने में दिक्कत आ रही थी पर मैक्सवेल न रुके ना थके। 8वें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की और 292 का टारगेट हासिल कर लिया।
मैक्सवेल की इस साहसिक पारी से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। टीम ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैक्सवेल ने कमिंस के साथ 8वें विकेट के लिए नाबाद 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके सबसे बड़ा रन चेज किया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। ओपनर इब्राहिम जादरान ने 129 रन की नॉटआउट पारी खेली। 292 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ग्लेन मैक्सवेल ने सेंचुरी लगाई। अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया, वहीं अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब बेहद कम हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। जबकि अफगानिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हैं और टीम छठे नंबर पर ही बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और भारत भी सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुके हैं। जबकि नंबर-4 की पोजिशन पर क्वालिफाई करने के लिए अब अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और नीदरलैंड में रेस है। 292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में 4 रन के स्कोर पर ट्रैविस हेड का विकेट गंवा दिया।

यहां से मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पारी संभाली। मार्श तेज खेल रहे थे लेकिन छठे ओवर में वह भी नवीन-उल-हक का शिकार हो गए। 9वें ओवर में तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने लगातार गेंदों पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड और जोश इंग्लिस को स्लिप में कैच करा दिया।

ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले-1 के 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 52 रन ही बना सका। टीम से वॉर्नर ने 18 और मार्श ने 24 रन बनाए। वहीं हेड और इंग्लिस तो खाता भी नहीं खोल सके अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। टीम से ओपनर इब्राहिम जादरान (129 रन) ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने वर्ल्ड कप का पहला और वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। वे वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले पहले अफगान बैटर भी बने। आखिर में राशिद खान ने 18 बॉल पर 194 के स्ट्राइक रेट से 35 रन की पारी खेली। उन्होंने जादरान के साथ 18 बॉल पर नाबाद 58 रन जोड़े।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button