विद्यार्थियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिये किया प्रेरित
इंदौर जिले में विद्यार्थी मतदाता जागरूकता के लिये कॉलेजों से निकलकर अब गांवों में भी पहुंच रहे हैं। इंदौर जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। कॉलेजों में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी सिलसिले में एसजेएचएस गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की एनएसएस यूनिट द्वारा गोद गांव तोड़ी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गांव में समस्त मतदाताओं को वोट देने हेतु जागरूक करना था।
शिविर में 57 स्वयंसेवको/सेविकाओं ने मिलकर रैली के माध्यम से गांव में सभी मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही घरों में जाकर मतदान हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। शिविर में जाने के पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौरभ परीख एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. सीमा सिंह ने स्वयंसेवक तथा सेविकाओं को संबोधित किया।
Source – PRO