फटाखे छोड़ना महापाप तेज आवाज से पशु पक्षी के गर्भपात हो जाता- राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश
आचार्य देवेन्द्र मुनि की 93 वी जन्म जयंती मनाई


किसी की खुशियां छीन कर खुद खुशियां मनाना आनंद मनाना अधार्मिकता का लक्षण है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने भगवान महावीर निर्माण महोत्सव पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते कहा कि किसी को खुशी लूटाने के लिए अपनी खुशियों का बलिदान देना पड़े तो भी निस्वार्थ भाव से तैयार रहे उससे बड़ा और कोई धर्म नहीं हो सकता
उन्होंने कहा कि उदास और मायूस चेहरे के ऊपर अपने प्रयासों से मुस्कान खिलखिला उठे यही सच्ची दिपावाली है
मुनि कमलेश ने बताया कि आतिशबाजी फटाखे फोड़ना महापाप है तेज धमाके से कितने ही पक्षियों का गर्भपात हो जाता है थर-थर कांपने लगते हैं संकट के दौर से गुजरते हैं
Also Read – भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार 13 नवंबर को
उन्होंने कहा कि आतिशबाजी से जन और धन की हानि होती है आतिशबाजी का दीपावली पर्व से कोई संबंध नहीं है पटाखे के धुएं से आंखों में जलन श्वास नली में तकलीफ फेफड़ों के ऊपर वज्रपात होता है बहरेपन के शिकार हो जाते हैं हम आतिशबाजी ना करके हम कितने लोगों के जीवन को सुख समृद्धि शांति प्रदान सकते हैं
पटाखे में आग लगाना नोटों में आग लगाने के समान है इससे बड़ा लक्ष्मी का अपमान और क्या हो सकता है
आचार्य सम्राट देवेन्द्र मुनि जी महाराज की 93 वीं जन्म जयंती मनाई गई। आचार्य श्री के इन्दोर के संघ समाज पर बड़ा उपकार है। आपकी प्रेरणा से कई समाज उत्थान के कार्य संम्पन्न हुए है। विजय कुमार डॉंगी ने 9 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये। इस अवसर पर चातुर्मास संयोजक प्रकाश भटेवरा, राजकुमार जैन पंजाबी, सुनीता छजलानी, विमल तांतेड़ ने अपने भाव व्यक्त किये है।
रमेश भंडारी ने बताया कि भगवान महावीर का निर्माण महोत्सव दीपावली पर विशेष साधना का आयोजन किया जाएगा नव वर्ष पर प्रातः 8:00 बजे महावीर भवन में उतराध्ययन सूत्र का समापन महा मांगलिक का आयोजन होगा। धर्मसभा का संचालन सुमतीलाल छजलानी ने किया। प्रकाश भटेवरा ने आभार व्यक्त किया।