दीपोत्सव पर अयोध्या 24 लाख दीपों की जगमगाहट से रोशन

On the occasion of Deepotsav, Ayodhya was illuminated with the twinkling of 24 lakh lamps.
On the occasion of Deepotsav, Ayodhya was illuminated with the twinkling of 24 lakh lamps.

दीपोत्सव पर अयोध्या 24 लाख दीपों की जगमगाहट से रोशन हो गई है। सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीपों की मालाएं जगमग कर रही हैं। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम-सीता व लक्ष्मण का राजतिलक कर फूलों की बरसा कर उनका स्वागत किया। दीपोत्सव पर अयोध्या जगमगा उठी है। जहां 24 लाख दीप प्रज्जवलित किये गयें हैं वहीं लेजर लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की राम कथा ने भक्तों का मन मोह लिया। इससे पहले बताया गया है कि 7वें दीपोत्सव में 21 लाख दीपक जलाकर एक नया इतिहास बनाने की कोशिश की गई है, इसके लिए 3 लाख दीपक एक्स्ट्रा रखे गए हैं।

जलाए गए दीपों की गिनती के लिए ड्रोन लगाए गए हैं। इस तरह ड्रोन के माध्यम से दीपों की गिनती की जा रही है। बताया गया है कि 24 लाख दीपों को जलाने के लिए 1 लाख, 5 हजार लीटर सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया। खास बात यह है कि इस दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिए 54 देशों के राजदूत भी अयोध्या पहुंचे हैं। दीपोत्सव को प्रभावी बनाने वाले भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से दोपहर में रामकथा पार्क में उतरे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण का राजतिलक कर आरती की।

गौरतलब है कि इससे पहले सुबह के समय रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकी निकाली गईं थीं। इस बीच तमाम कलाकार बारिश में भीगते और नृत्य करते नजर आए। यहां आपको बतलाते चलें कि पिछली बार सरयू तट पर 15 लाख 76 हजार दीप जलाने का कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। इस बार 24 लाख दीपों से अयोध्या जगमगाई है

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button