निर्वाण लाडू महोत्सवों मनाया

ज्ञान समान न आन, जगत में सुख को कारन । इहि परमामृत जन्म जरा मृतु रोग निवारन ॥
ज्ञान के समान विश्व मे अन्य कोई सुख का कारण नही है । यह ज्ञान सर्वश्रेष्ठ अमृत है जो जन्म-जरा और मृत्यु रूपी रोगो को विनष्ट करने वाला है ।

परवार समाज अध्यक्ष राजेश जैन लॉरेल, प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि
१३ नवम्बर2023 – कार्तिक कृष्ण अमावस्या को भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लक्ष्मीजी और गौतम गणधर भगवान को केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। १४ नवम्बर से २०२३ जैन दर्शन अनुसार वीर निर्वाण संवत्सर २५५० जैन नव वर्ष प्रारम्भ होगा।

भगवान महावीर स्वामी के २५५०वे निर्वाण कल्याणक महोत्सव श्री चंद्रप्रभु जिनालय मैं धूमधाम से मनाया श्री चन्द्रप्रभू दि० जैन परवार समाज धा० एवं पा० ट्रस्ट, मल्हार गंज मंदिर मे प्रातः 5.30 पर , प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य*
संजय जी जैन अनंतपुरा एवं दूसरी ओर से श्री अमित संतोष परवार को प्राप्त हुआ,

स्वर्ण कलश से अभिषेक करने का सौभाग्य

श्री राजमल जी मनमोहन जी झांझरी को प्राप्त हुआ प्रथम लाडू के पुण्यर्जक परिवार, संजय रचना जी जैन द्वितय संजय रानी जी जैन अनंतपुरा तृतीय श्री रमेश कुमार सौरभ कुमार गौरव कुमार भगत जी परिवार एवं चतुर्थ श्री सुधीर जी सतीश जी इलाहबाद बैंक को प्राप्त हुआ प्रथम आरती का सौभाग्य श्री विपिन जी जैन को प्राप्त हुआ इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा.प्रकाशचंद्र जैन बजरंगगढ़ ने कीया आभार दिपक जैन ने माना|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button