बच्चों से कुछ नही छुपाया
रवीना टंडन की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक एक्टर अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं।
दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। लाइफ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री के बाद अक्षय ने रवीना से रिश्ता खत्म कर लिया था। एक्टर से मिले धोखे के बाद रवीना बुरी तरह से टूट गई थीं। एक्ट्रेस रवीना टंडन गुजरे जमाने की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं।
एक जमाना था जब बी-टाउन की गलियारों में अक्षय कुमार और रवीना के अफेयर के खूब चर्चे थे। हाल ही में बालीवु एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बताया कि अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने बच्चों से कुछ भी नहीं छुपाया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि मेरे बच्चों को मेरे पास्ट रिलेशनशिप के बारे में सब पता है।
मैंने उनसे कुछ भी नहीं छुपाया है। आज नहीं तो कल उन्हें ये पता चलना ही था। उस जमाने में जिस तरह की हमारी मीडिया हुआ करती थी, हो सकता था कि वह इससे भी बदतर कुछ पढ़ते। एक्ट्रेस ने आगे कहा, पहले और अब की मीडिया में बहुत अंतर आ चुका है। पहले येलो जर्नलिज्म बहुत हुआ करता था।
उस जमाने में बिना किसी सबूत के मीडिया कुछ भी लिख देती थी। जो सेलेब्स एडिटर्स की चापलूसी करते थे, मीडिया उनके बारे में अच्छा लिखा करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सोशल मीडिया की वजह से सारी सच्चाई दुनिया के सामने हैं।
90 दशक की मैगजीन्स में मेरे बारे में काफी कुछ गलत लिखा जा चुका है। मैंने कई बार इसपर सवाल भी उठाया है।
Source – EMS